घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने किया 1 लाख से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम पार, कुम्हारी पुलिस जांच में जुटी 

 घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने किया 1 लाख से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम पार, कुम्हारी पुलिस जांच में जुटी 

कुम्हारी– पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी जागेंद्र कुमार 30 वर्ष जो कि जी 01 ब्लांक परसदा रलास रायल पार्क, कुम्हारी में रहता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला के पद पर पदस्थ है। कुम्हारी थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12/02/2024 वह और उसकी पत्नि रागिनी साहू सुबह 10:00 बजे खाना खाकर घर में ताला लगाकर अपने अपने काम पर चले गए और शाम को वापस घर न आकर काम से ही अपने गृह ग्राम तिलखैरी पोस्ट डगनिया थाना अर्जुन्दा ब्लांक गुण्डरदेही जिला बालोद चले गए, दिनांक 13/02/2024 को सुबह वही से अपने अपने काम पर चले गए काम करने के बाद आज दिनांक 13/02/2024 को वापस शाम करीबन 05:30 बजे अपने घर रलास रॉयल पार्क परसदा आये तो देखे की घर के सामने का दरवाजा का कुंडी टुटा हुआ था तथा उसमें ताला फसा था, घर के अंदर जाकर देखा तो घर का मेन गेट का ताला टुटा हुआ वही पर पडा था, घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का सामान पुरा बिखरा पडा था तथा आलमारी का लाकर भी टुटा हुआ था आलमारी के अंदर के लाकर में रखे हुए सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 1,00,000 रूपये से अधिक को अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 12/02/2024 के सुबह 10:00 बजे से दिनांक 13/02/2024 के शाम 05:30 बजे के मध्य दिन रात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस धारा 380/457 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की पता तलाश कर रही है।