अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन से 1340 श्रद्धालु हुए रवाना
दुर्ग/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणा के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन से जिले के लगभग 1340 श्रद्धालुगण रामलला के दर्शन के लिये आज अयोध्या रवाना हुए। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव एवं ईश्वर साहू उपस्थित थे। इनके साथ समस्त पुलिस बल तथा रेल्वे के अधिकारीगण मौजूद थे। दुर्ग-अयोध्या एक्सप्रेस 12 बजे अयोध्या के लिए रवाना हुई। यात्रीगणों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय एवं राज्य शासन का बहुत धन्यवाद दिया।