रामलीला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित समारोह में शामिल हुए विधायक मरपच्ची
गौरेला पेंड्रा मरवाही / रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में संगीतमय रामायण गायन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भदौरा, जनपद पंचायत गौरेला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञान के गंगा मानस परिवार तरईगांव, प्रभू के संदेश मानस परिवार जोगीसार, भूले बिसरे रामायण मंडली सधवानी, गुरु बाबा शिव चबूतरा लालपुर,त्रिदेव मानस परिवार नेवसा के रामायण मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपच्ची द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लूसन राठौर, हुकुम चंद यादव, गुंजन संतोष राठौर, जनपद सीईओ गौरेला एच एन खोटेल, डी एस दाऊ, बी एन नायक, बी टोप्पो, संदीप दुबे, सरपंच दयावती पैकरा, किशन राठौर, प्रकाश, रोहित, गीताराम, राहुल,जीतेश, सुग्रीव एवं बड़ी संख्या में मानस प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।