नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिये विशेष अतिथि के रूप में कुम्हारी नगर पालिका एसएलआरएम सेन्टर की स्वच्छता दीदी नामित
कुम्हारी/ नगर पालिका कुम्हारी की महिला सफाई कर्मी 26जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शिरकत करेंगी।चयनित स्व-सहायता समूह की श्रीमती शोभा चक्रधारी पिछले कई वर्षों से नगर पालिका में सफाई सुपर वाइजर का कार्य कर रही हैं। इनका चयन भारत सरकार की ओर से किया गया है। इन स्व-समूह की महिला को गणतंत्र दिवस परेड में विभागीय खर्च पर दिल्ली ले जाया जायेगा। स्व-सहायता की महिला चयन होने के बाद काफी खुश हैं। चयन कर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने आमंत्रित किया है। इनके चयन होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक कुम्हारी की स्व-सहायता समूह के महिला दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेगी।