हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक

 हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक

भिलाई/ हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी जिला दुर्ग की बैठक भिलाई 3 ,पुरैना के वैष्णो मंदिर के पास संपन्न हुआ ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मातृशक्ति से विभाग संयोजिका शशि बंछोर, सह संयोजिका रामेश्वरी साहू, दुर्गा वाहिनी से बिभाग संयोजिका लक्ष्मी निषाद, भिलाई नगर संयोजिका सिमा पटेल जी उपस्तिथ थी। बैठक में अयोध्या सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गई, साथ ही सभी प्रखंड व खण्ड स्तर पर समिति का गठन कर संग़ठन का विस्तार करने सम्बन्धी चर्चा विहिप दुर्ग जिला सह मंत्री विमलेश तिवारी गोरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा की उपस्तिथि में हुई।
बैठक में विभाग संयोजिका शशि बंछोर द्वारा भिलाई 3 प्रखंड की मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका मंजू, प्रखंड सह संयोजिका लक्ष्मी, कमला , जानकी व दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका प्रिया भारती, प्रखंड सह संयोजिका प्राची मतले , अंजलि नाग, तारिणी की घोषणा उपस्थित बहनो की सर्वसमत्ती से की गई।