राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये उदबोधन का भिलाई-चरोदा निगम कार्यालय में हुआ लाइव प्रसारन

 राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये उदबोधन का भिलाई-चरोदा निगम कार्यालय में हुआ लाइव प्रसारन

भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा सभागार में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के युवाओं के नाम दिये गये उदबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के नाम अपना संदेश देते हुए भारत के सबसे युवा राष्ट्र होने की बात कही है। निगम कार्यालय में आज प्रधानमंत्री के उदबोधन कार्यक्रम का प्रसारण देखने की व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान निगम के महापौर निर्मल कोसरे, निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, निगम में नेताप्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा, पार्षद फिरोंज फारूकी, राकेश बंछोर, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, निगम सहायक लेखाधिकारी अश्वनी चन्द्राकर सहित निगम के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।