स्वीप की बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर जोर

 स्वीप की बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर जोर

दुर्ग/ जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में निर्वाचन से संबंधित स्वीप की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्कूलों/कालेजों के नोडल अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।