कमीशन का झांसा, करोड़ों की ठगी, कुम्हारी पुलिस ने किया मामला दर्ज 

 कमीशन का झांसा, करोड़ों की ठगी, कुम्हारी पुलिस ने किया मामला दर्ज 

कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण के नाम पर कमीशन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ धारा 409, 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि ग्लोबल इनवायोरो इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोपराइटर रवि गर्ग और सुमीत जैन ने पीडब्लूडी का सड़क निर्माण करने के नाम पर 2 करोड़ 96 लाख 71 हजार रुपए का ठगी किया है। दोनों पर आरोप है कि मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पीडब्ल्यूडी का सड़क बनाने टेंडर मिला। कार्य में इनवेस्ट करने पर इंकम का 65 प्रतिशत राशि देने का झांसा दिया। मेसर्स एनकेजेए इंफ्रा डेवलपमेंट डायरेक्टर ने रुपए किस्तों में आरटीजीएस किया। दोनों पक्षों की सहमति के बाद स्टॉम्प में करार हुआ था कि जो व्यक्ति टेंडर में रकम इनवेस्ट करेगा उसे इनकम में 65% रकम दिया जाएगा।